संध्या सिंह (जन्म २० फरवरी १९५८ को देवबंद, सहारनपुर में) मेरठ विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक हैं। बचपन से लेखन में रुचि। गज़ल, गीत, छंदमुक्त कविताएँ, दोहे वा हाइकू सभी में रुचिI कुछ रचनाएँ विभिन्न पत्र पत्रकाओं में तथा वेब साइटों पर प्रकाशित।
आपके तीन कविता संग्रह आखरों के शगुन पंछी (छंदमुक्त-संग्रह), सीलन पर धूप (गीत-संग्रह) तथा मौन की झंकार (नवगीत संग्रह) प्रकाशित हुए हैं। मौन की झंकार के लिये आपको अभिव्यक्ति विश्वम के नवांकुर पुरस्कार - २०१६ से सम्मानित किया गया है।
बाह्य सूत्र[]
अभिव्यक्ति विश्वम का नवांकुर पुरस्कार
|
---|
अवनीश सिंह चौहान * कल्पना रामानी * रोहित रूसिया * आचार्य संजीव वर्मा सलिल * ओमप्रकाश तिवारी * संध्या सिंह * शुभम श्रीवास्तव ओम * रविशंकर मिश्र रवि * योगेन्द्र प्रताप मौर्य |