Navgeet Wiki
Rohit rusia

रोहित रूसिया

Nadi ki dhar si sanvednayen

नदी की धार सी संवेदनाएँ

(जन्म- २६ अक्टूबर १९७३) उदीयमान नवगीतकार हैं। वे फार्मेसी ग्रेजुयेट हैं एवं आयुर्वेद दवा निर्माण के साथ ही कविता पोस्टर बनाने, मंच संचालन करने तथा नवगीत व गजल लेखन के क्षेत्र में सक्रिय।

प्रतिष्ठित समकालीन साहित्यिक पत्रिकाओं में उनके रेखाचित्र/ पेंटिंग/कविता पोस्टर/आवरण चित्र तथा विभिन्न काव्य/कहानी और अन्य विधाओं के संग्रहों पर आवरण चित्र प्रकाशित हो चुके हैं। विभिन्न प्रतिष्ठित समकालीन साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं एवं समवेत संग्रहों में कविताएँ, नवगीत एवं लघुकथाएँ प्रकाशित। आकाशवाणी से कविताओं/गीतों का प्रसारण। चित्रकला एवं साहित्य कि जुगलबंदी के साथ विभिन्न साहित्यकारों की उत्कृष्ट रचनाओं को रंग और रेखाओं द्वारा “शब्द-रंग” के माध्यम से अबतक दुबई, मॉरिशस, लखनऊ, भोपाल, छिन्दवाड़ा के साथ अन्य स्थानों पर कविता चित्र प्रदर्शनियों का आयोजन।

सम्मान व पुरस्कार[]

उन्हें नदी की धार सी संवेदनाएँ (नवगीत संग्रह) के लिये अभिव्यक्ति विश्वम के नवांकुर पुरस्कार-२०१३,  ‘सतपुड़ा गौरव सम्मान’-२०१३ तथा वर्ष २०१३ में ही टी.आ.नेमा फाउंडेशनद्वारा ‘जुगलकिशोर नेमा स्मृति विशिष्ट सेवा सम्मान’ से अलंकृति किया गया है। सम्प्रति वे कल्याण आयुर्वेद में निदेशक हैं।

बाह्य सूत्र[]

अभिव्यक्ति विश्वम का नवांकुर पुरस्कार
अवनीश सिंह चौहान * कल्पना रामानी * रोहित रूसिया * आचार्य संजीव वर्मा सलिल * ओमप्रकाश तिवारी * संध्या सिंह * शुभम श्रीवास्तव ओम * रविशंकर मिश्र रवि * योगेन्द्र प्रताप मौर्य