Navgeet Wiki

२०१७ में प्रकाशित मौन की झंकार संध्या सिंह का पहला नवगीत संग्रह है। ६० गीतों के इस संग्रह में ८८ पृष्ठ हैं और इसका मूल्य है १५० रुपये। प्रकाशक हैं- अनुभव प्रकाशन, गाजियाबाद। इस संग्रह को अभिव्यक्ति विश्वम द्वारा २०१६ के अंतरराष्ट्रीय नवांकुर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

अभिव्यक्ति विश्वम का नवांकुर पुरस्कार
अवनीश सिंह चौहान * कल्पना रामानी * रोहित रूसिया * आचार्य संजीव वर्मा सलिल * ओमप्रकाश तिवारी * संध्या सिंह * शुभम श्रीवास्तव ओम * रविशंकर मिश्र रवि * योगेन्द्र प्रताप मौर्य