Navgeet Wiki

१९७७ में प्रकाशित फूल नहीं रंग बोलते हैं केदारनाथ अग्रवाल का पहला गीत संग्रह है।  इसे परिमल प्रकाशन, इलाहाबाद ने प्रकाशित किया था। बाद में साहित्य भंडार इलाहाबाद ने इसको अपना प्रथम संस्करण कहते हुए २००९ में प्रकाशित किया।