Navgeet Wiki

फिर उठेगा शोर एक दिन २०१७ में प्रकाशित फिर उठेगा शोर एक दिन शुभम श्रीवास्तव ओम का पहला नवगीत संग्रह है। गीतों के इस संग्रह में ११२ पृष्ठ हैं और इसका मूल्य है २४० रुपये। प्रकाशक हैं- अयन प्रकाशन, दिल्ली।  इस संग्रह को अभिव्यक्ति विश्वम का अतरराष्ट्रीय नवांकुर पुरस्कार ,उ.प्र. हिंदी संस्थान का हरिवंश राय बच्चन युवा गीतकार सम्मान तथा राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उ.प्र. का फ़िराक़ गोरखपुरी पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।

अभिव्यक्ति विश्वम का नवांकुर पुरस्कार
अवनीश सिंह चौहान * कल्पना रामानी * रोहित रूसिया * आचार्य संजीव वर्मा सलिल * ओमप्रकाश तिवारी * संध्या सिंह * शुभम श्रीवास्तव ओम * रविशंकर मिश्र रवि * योगेन्द्र प्रताप मौर्य