Navgeet Wiki
Purnimavarman

पूर्णिमा वर्मन

पूर्णिमा वर्मन (जन्म २७ जून १९५५ को पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, भारत में) का नाम वेब पर हिंदी की स्थापना करने वालों में अग्रगण्य है। वे साहित्य, संगीत, कला और नाटक आदि अनेक सांस्कृतिक विधाओं में सक्रिय हैं। संप्रति वे अभिव्यक्ति विश्वम नामक सांस्कृतिक संस्थान की प्रमुख एवं अभिव्यक्ति एवं अनुभूति पत्रिकाओं की संपादक के रूप में कार्यरत हैं।

कार्यक्षेत्र[]

उन्होंन संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि सहित पत्रकारिता और वेब डिज़ायनिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया। १९७६ से प्रारंभ अपने कार्य-जीवन में वे लेखन, संपादन, फ्रीलांसर, अध्यापन, कलाकार, ग्राफ़िक डिज़ायनिंग और जाल प्रकाशन के अनेक रास्तों से गुज़रते हुए फिलहाल संयुक्त अरब इमारात के शारजाह नगर में साहित्यिक जाल पत्रिकाओं  अभिव्यक्ति और [अनुभूति] के संपादन और कला कर्म में व्यस्त हैं। उन्होंने हिन्दी गीत और नवगीत के क्षेत्र में नवगीत की पाठशाला और अनुभूति के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य किया है। 

पुरस्कार व सम्मान[]

  • भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, साहित्य अकादमी तथा अक्षरम के संयुक्त अलंकरण अक्षरम प्रवासी मीडिया सम्मान (२००६)
  • रायपुर छत्तीसगढ़ की संस्था सृजन सम्मान द्वारा हिंदी गौरव सम्मान (२००८)
  • जयजयवंती द्वारा जयजयवंती सम्मान तथा
  • केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के पद्मभूषण डॉ॰ मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार से विभूषित किया जा चुका है।

संप्रति[]

शारजाह, संयुक्त अरब इमारात में निवास करने वाली पूर्णिमा वर्मन हिंदी के अंतर्राष्ट्रीय विकास के अनेक कार्यों से जुड़ी होने के साथ साथ हिंदी विकिपीडिया के प्रबंधकों में से भी एक हैं। उन्होंने वेब पर नवगीत विकि की स्थापना भी की है। अपनी संस्था अभिव्यक्ति विश्व के द्वारा वे साहित्य संगीत कला और दर्शन को प्रोत्साहित करती हैं। इसका कार्यालय ओमैक्स सिटी लखनऊ में है। वे नये रचनाकारों को नवगीत की ओर प्रेरित करने के लिये नवगीत का अंतरराष्ट्रीय नवांकुर पुरस्कार भी  प्रदान करती हैं।

प्रकाशित कृतियाँ[]

  • नवगीत संग्रह- चोंच में आकाश (२०१४
  • संपादित नवगीत संग्रह- नवगीत २०१३ (नवगीत की पाठशाला से चुनी हुई रचनाओं का संग्रह)

बाह्य सूत्र[]

वेब पर अभिव्यक्ति अनुभूति के अतिरिक्त उनके अन्य वेब ठिकाने हैं-