Navgeet Wiki
Advertisement
Thakurela-2

त्रिलोक सिंह ठकुरेला ( १ अक्टूबर १९६६, जन्म नगला मिश्रिया, हाथरस (उत्तर प्रदेश)) हिंदी कवि और लेखक हैं।

विभिन्न पत्र-पत्रिकाओ में दोहे, गीत, नवगीत, बालगीत, लघुकथा, कहानी आदि का प्रकाशन। अनेक समवेत संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित। हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग द्वारा वाग्विदांवर सम्मान तथा पुष्पगंधा प्रकाशन कवर्धा छत्तीसगढ़ द्वारा हरिठाकुर स्मृति सम्मान से सम्मानित। वे अनुभूति के कुंडलिया संपादक भी है।

राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा 'शम्भूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार और कुण्डलिया छंद के उन्नयन, विकास और पुनर्स्थापना हेतु कृत-संकल्प।

प्रकाशित कृतियाँ--  बाल कविताएँ- नया सवेरा  कुंडलिया संग्रह- काव्यगंधा  सम्पादित कृतियाँ- कुण्डलिया छंद के सात हस्ताक्षर, आधुनिक हिंदी लघुकथाएँ, कुण्डलिया- कानन।

सम्प्रति- उत्तर पश्चिम रेलवे में इंजीनियर

ईमेल- trilokthakurela@gmail.com

Advertisement