Navgeet Wiki

१९८९ में प्रकाशित कहा गुलाब ने डॉ. श्यामा सलिल का पहला नवगीत संग्रह है। इसके प्रकाशक है पराग प्रकाशन, दिल्ली

९६ पृष्ठ के इस संग्रह के ३ भाग हैं-

  • कोई आवाज़ दे
  • जंग न होने देंगे
  • शब्द:निःशब्द


प्रारंभ के दो खण्डों में नवगीत हैं और अंतिम खण्ड में नयी छंदमुक्त कविताएँ हैं ।