Navgeet Wiki
Abnish

अवनीश सिंह चौहान

अवनीश सिंह चौहान (जन्म ४ जून, १९७९ को चन्दपुरा, इटावा  में) नई पीढ़ी के जाने-माने नवगीतकार हैं। उन्होंने अंग्रेज़ी में एम.ए., एम.फिल. एवं पीएच.डी. और बी.एड. तक शिक्षा प्राप्त की है तथा संप्रति वे बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली के मानविकी एवं पत्रकारिता महाविद्यालय में आचार्य और प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

कार्यक्षेत्र[]

अध्यापन के अतिरिक्त वे अंग्रेजी की पाठ्य पु्स्तकों तथा अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के क्षेत्र में भी कार्यरत हैं। वे नवगीत के अतिरिक्त आलेख, समीक्षाएँ, साक्षात्कार आदि अन्य विधाओं में भी कार्य करते रहे हैं। उन्होंने प्रख्यात गीतकार, आलोचक, संपादक श्री दिनेश सिंह (रायबरेली, उ.प्र.) की चर्चित एवं स्थापित कविता-पत्रिका ‘नये-पुराने’ (अनियतकालिक) के कार्यकारी संपादक पद पर कार्य किया है। वे हिंदी तथा अंग्रेजी में दो पत्रिकाएँ भी प्रकाशित करते हैं।

प्रकाशित कृतियाँ[]

सम्मान व पुरस्कार[]